scorecardresearch
 

इस एक्टर ने की सनी लियोन की जमकर तारीफ

'एक पहेली लीला' की अभिनेत्री सनी लियोन के साथ काम कर चुके अभिनेता रजनीश दुग्गल ने सनी की कड़ी मेहनत की दिल खोलकर तारीफ की. रजनीश ने कहा, 'सनी लियोन निष्ठावान और मेहनती हैं. वह दृश्य तथा गानों पर बहुत ध्यान देती हैं.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

'एक पहेली लीला' की अभिनेत्री सनी लियोन के साथ काम कर चुके अभिनेता रजनीश दुग्गल ने सनी की कड़ी मेहनत की दिल खोलकर तारीफ की. रजनीश ने कहा, 'सनी लियोन निष्ठावान और मेहनती हैं. वह दृश्य तथा गानों पर बहुत ध्यान देती हैं. मैं 'बेईमान लव' में सनी के साथ काम कर रहा हूं. यह एक रोमांटिक फिल्म है.'

Advertisement

रजनीश ने आइटम गर्ल राखी सावंत , अभिनेत्री सेलिना जेटली और सनी के बीच चल रही 'तकरार' की निंदा की. कुछ समय पहले ही राखी ने सनी पर अन्य अभिनेत्रियों को छोटे-छोटे कपड़े पहनने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. यही नहीं, उन्होंने सनी को भारत से दफा होने तक के लिए कहा था.

वहीं, सेलिना का आरोप था कि सनी और उनके पति उनके घर पर किराए पर रह रहे हैं, जिसमें उन्होंने 'गंद' मचा रखा है.

इस बारे में रजनीश ने कहा, 'मेरे ख्याल से हर किसी की अपनी सोच है. मैंने बतौर सह-अभिनेता राखी के साथ काम किया है और सनी के साथ भी काम किया है, लेकिन किसी को भी किसी के बारे में इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement