scorecardresearch
 

'लव यू आलिया' में सनी लियोन का जलवा

सनी लियोन चाहे अपनी फिल्मों से सफलता हासिल न कर पा रही हों लेकिन फिल्मों में उन्हें पिरोने का शौक अब भी डायरेक्टरों में भरपूर है. रोमांटिक ड्रामा 'लव यू आलिया' में सनी लियोनी अपनी अदाओं के जलवे दिखाती नजर आएंगी.

Advertisement
X

Advertisement

सनी लियोन चाहे अपनी फिल्मों से सफलता हासिल ना कर पा रही हों लेकिन फिल्मों में उन्हें पिरोने का शौक अब भी डायरेक्टरों में भरपूर है. रोमांटिक ड्रामा 'लव यू आलिया' में सनी लियोनी अपनी अदाओं के जलवे दिखाती नजर आएंगी.

'लव यू आलिया' फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है और वह एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी. कामाक्षी शीर्षक के इस गाने में सनी लियोन भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं और गाने पर खूब थिरक रही है. 'लव यू आलिया' में रविचंद्रन, संगीता चौहान और भूमिका चावला लीड रोल में हैं. वैसे सनी लियोन को भी पूरी फिल्म ना ही सही लेकिन इस तरह के आइटम सॉन्ग जरूर कामयाबी की राह पर और आगे ले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement