सनी लियोन के फैन्स के लिए एक खास खुशखबरी यह है कि उनकी सेक्स कॉमेडी पर बेस्ड फिल्म 'मस्तीजादे' इस साल 1 मई को रिलीज होने जा
रही है. यह जानकारी फिल्म के लीड स्टार वीर दास ने ट्विटर पर शेयर की है.
Yeah! #Mastizaade releases on May 1st! Hide your kids, prepare your senses :-) Get ready @RangitaNandy @zmilap @SunnyLeone @TusshKapoor
— Virr Das (@thevirdas) January 14, 2015
इस फिल्म में सनी लियोन के साथ एक्टर तुषार कपूर और वीर दास नजर आएंगे. फिल्म में सनी का नाम लैला रखा गया है और इस फिल्म के डायरेक्टर हैं मिलाप जावेरी. इससे पहले मिलाप ‘मैं तेरा हीरो’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘शूट आउट एड वडाला’ का स्क्रीन प्ले और डायलॉग लिखे चुके हैं. फिल्म 'मस्तीजादे' से मिलाप जावेरी बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.