सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' का नया गाना 'खुदा भी' रिलीज हो गया है.
इस गाने में सनी एक मॉडल के तौर पर फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. इस गाने के वीडियो में सनी ट्रेडिशनल लुक में बेहद हसीन दिख रही हैं. इस गाने को आवाज दी है सिंगर मोहित चौहान ने और इसे कंपोज किया है टोनी कक्कड़ ने.
बॉबी खान द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सनी लियोन एक्टर जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और मोहित अहलावत के साथ रोमांस करतीं नजर आएंगी.
देखें फिल्म 'एक पहेली लीला' का गाना
'खुदा भी':