scorecardresearch
 

'वन नाइट स्टैंड' पर बोलीं सनी लियोन, जो करना है करो लेकिन...

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में अपनी बोल्ड अदाएं बिखेरने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश.

Advertisement
X

Advertisement

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में अपनी एक बार फिर अपनी बोल्ड इमेज को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस सनी लियोन से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:

'वन नाईट स्टैंड' से आप इत्तेफाक रखती हैं?
मुझे लगता है अगर आप सिंगल हैं, स्वतंत्र हैं, तो जो करना है करो, लेकिन कुछ भी करो तो अपने ब्वॉयफ्रेंड, ग्रलफ्रेंड, पति, पत्नी के बारे में जरूर सोचकर करो.

आपकी फिल्म 'मस्तीजादे' को आशा के अनुसार रिस्पॉन्स नहीं मिला था, क्या कहना चाहेंगी?
मैं फिल्म के फेल होने के लिए तैयार नहीं थी, जब हम कोई काम करते हैं तो आशा होती है कि‍ वो अच्छा होगा, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता. हम सबके लिए ये 'शॉक' जैसा था. एक एक्टर के तौर पर मुझे जो काम दिया जाता है, मैं वो करती हूं.

Advertisement

'मस्तीजादे' के दौरान ही आपका एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू काफी फेमस हुआ?
हां, मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि‍ उस इंटरव्यू के दौरान ये सब कुछ होगा. मुझे ये भी नहीं पता था कि‍ वो इंटरव्यू कहां खत्म होगा, मैं डरी हुई थी. लेकिन कई लोगों ने उस दौरान मेरा साथ दिया. मेरे लिए अच्छी बातें कहीं, मैं खुद को काफी लकी समझ रही थी.

बॉलीवुड में अब आपको बाकी स्टार्स की तरह देखा जाने लगा है?
हां पिछले 6-8 महीनों में मैंने बहुत सारे बदलाव देखें हैं. बहुत अच्छा महसूस होता है जब इतने सारे लोगों का सपोर्ट मिलता है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के लोगों ने भी सपोर्ट किया.

कुछ वक्त पहले आपने फिल्म 'रईस' के एक गाने के लिए शाहरुख खान के साथ भी परफॉर्म किया?
बहुत ही अलग फीलिंग थी, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि‍ शाह रुख खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा. मैं नर्वस थी, डरी हुई थी लेकिन बहुत खुश भी थी.

आप आमिर खान की पार्टी में भी गई थी, कोई फिल्म कर रही हैं?
मैं उस रात आमिर की वाइफ किरण राव से मिली, बहुत अच्छा लगा. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि‍ इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगी. उन लोगों से मिलकर बहुत ही अलग और अच्छा लगा.

Advertisement

क्या आपको कोई हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स भी कर रही हैं?
मुझे बॉलीवुड से प्यार है, मेरा फोकस फिलहाल बॉलीवुड पर ही है.

क्या आप हिंदी फिल्में देखती हैं?
सच कहूं तो जब भी हवाई यात्रा करती हूं तो प्लेन में ही देख पाती हूं. हाल ही में मैंने 'बाजीराव मस्तानी' देखी है.

Advertisement
Advertisement