scorecardresearch
 

क्या सनी लियोनी के बेटे से मिलती है तैमूर की शक्ल? एक्ट्रेस ने बताया

सनी लियोनी ने हाल ही में अपने बेटे अशर और सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी किड तैमूर के हमशक्ल होने की बात को लेकर अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, तैमूर अली खान और सनी लियोनी और अशर
करीना कपूर खान, तैमूर अली खान और सनी लियोनी और अशर

Advertisement

सनी लियोनी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी लाइफस्टायल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वे कुछ ही समय पहले पीटा के साथ जुड़ीं हैं साथ ही वे अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बिजी हैं. इसके अलावा वे इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अशर और सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी किड तैमूर के हमशक्ल होने की बात को लेकर भी अपनी राय रखी.

जूम डिजिटल के साथ खास बातचीत में सनी से पूछा गया कि फैमिली आउटिंग के लिए बाहर निकलने पर फोटोग्राफर्स के चलते उनके बच्चे अन्कंफर्टेबल तो महसूस नहीं करते हैं ? इस पर बात करते हुए सनी ने कहा था कि वे फोटोग्राफर्स को लेकर खास परवाह नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, मैं कभी-कभीर कुछ तस्वीरों को तलाशती हूं क्योंकि मुझे फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई अपने बच्चों की  क्यूट तस्वीरें काफी अच्छी लगती है.

Advertisement

View this post on Instagram

So nice to be a matching family with @dirrty99 for Diwali!! Outfit: @reetiarneja Accessories: @curiocottagejewelry Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 & @sameerkatariya92

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

कुछ समय पहले सनी अपने बेटे अशर के साथ नजर आई थीं. कई लोगों ने इन तस्वीरों के सामने आने के बाद करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की अशर से तुलना भी शुरु कर दी थी. सोशल मीडिया पर ये भी ट्रेंड होने लगा था कि सनी के बेटे अशर की शक्ल तैमूर से काफी मिलती-जुलती है. सनी ने इस मामले में अपनी राय रखी है.

View this post on Instagram

aaaapy sunday everyone 🥰💙😘😍❤️

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

सनी ने कहा कि जहां तक तैमूर और अशर के हमशक्ल होने की बात है तो मुझे लगता है कि छोटे होने पर कई बच्चे कुछ हद तक एक जैसे ही दिखते हैं. दोनों गोलू-मोलू हैं और दोनों का लंबा चेहरा है पर बच्चे तो बच्चे होते हैं और मुझे तो नहीं लगता कि दोनों एक जैसे दिखते हैं. मुझे लगता है कि दोनों बेहद क्यूट हैं. मुझे लगता है कि करीना-सैफ और हम काफी लकी पेरेंट्स हैं. 

Advertisement

फिल्मों और वेबसीरीज में अपने आपको एक्सप्लोर कर रही हैं सनी लियोनी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी की वेबसीरीज रागिनी एमएमस सीजन 2 18 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इस सीजन में वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल जैसे रियल लाइफ कपल नजर आए थे. इस सीरीज में सनी लियोनी ने पैरानॉर्मल एक्सपर्ट के तौर पर नजर आई थी. वे पिछले कुछ समय में रीजनल सिनेमा को एक्सप्लोर कर रही हैं और पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों के अलावा एक नेपाली फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement