scorecardresearch
 

हॉरर टीवी सीरियल शो 'आहट' के एपि‍सोड में नजर आएंगी सनी लियोन

बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन जाने माने टीवी सीरि‍यल 'आहट' के आने वाले एपि‍सोड में गेस्ट अपीरियंस देंगी.

Advertisement
X
Sunny Leone
Sunny Leone

बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन जाने माने टीवी सीरि‍यल 'आहट' के आने वाले एपि‍सोड में गेस्ट अपीरियंस देंगी.

Advertisement

 \

'आहट' के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एक बयान में कहा, 'सनी को इस सीरियल में लेने की बहुत अर्से से बात चल रही थी. सनी अपनी आने वाली फिल्मों और बाकी प्रोजैक्ट्स में व्यस्त होने की वजह से 'आहट' की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पाई थीं. लेकिन वह आखिरकार तैयार हो गईं और इस एपिसोड की शूटिंग के लिए उन्होंने समय दे दिया है.'

माना जा रहा है कि दर्शकों को अगले सप्ताह तक 'आहट' में सनी दिखेंगी. 'आहट' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है.

Advertisement
Advertisement