scorecardresearch
 

रागिनी MMS-2 के लिए योयो हनी सिंह और सनी लियोन ने बनाई जोड़ी, बनाएंगे वीडियो सॉन्ग!

सनी और हनी ने बना ली है जोड़ी. हम बात कर रहे हैं एडल्ट फिल्में छोड़ बॉलीवुड की गलियों में कामयाबी तलाश रहीं भारतीय मूल की अदाकारा सनी लियोन और विवादों में रहने वाले लेकिन सुपरहिट चल रहे रैप सिंगर यो यो हनी सिंह की. खबरों पर यकीन करें तो बहुत जल्द हनी सिंह के गाने पर सनी लियोन थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement
X
साथ में वीडियो सॉन्ग बनाएंगे हनी सिंह और सनी लियोन!
साथ में वीडियो सॉन्ग बनाएंगे हनी सिंह और सनी लियोन!

सनी और हनी ने बना ली है जोड़ी. हम बात कर रहे हैं एडल्ट फिल्में छोड़ बॉलीवुड की गलियों में कामयाबी तलाश रहीं भारतीय मूल की अदाकारा सनी लियोन और विवादों में रहने वाले लेकिन सुपरहिट चल रहे रैप सिंगर यो यो हनी सिंह की. खबरों पर यकीन करें तो बहुत जल्द हनी सिंह के गाने पर सनी लियोन थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement

तो साल के सबसे धांसू कोलैबोरेशन को देखने के लिए तैयार हो जाइए. इस शानदार और जानदार जोड़ी को लेकर आ रही हैं, एकता कपूर. फिल्म का नाम है रागिनी एमएमएस-2. एकता कपूर हमेशा की तरह कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं और अब वे इंटरनेशनल पोर्न स्टार से बॉलीवुड हीरोइन बनीं सनी लियोन और रैपर हनी सिंह को एक साथ लेकर आ रही हैं. हनी, सनी के साथ कूल और नॉटी क्लब ट्रैक 'चार बोतल वोदका' में नजर आएंगे.

फिल्म का टीजर जहां पहले ही सनी की बोल्डनेस और हॉरर टच की वजह से सुर्खियां लौट रहा है, तो अब यह एक नया एक्स फैक्टर भी जुड़ गया है. यह गाना फरवरी में रिलीज होगा और इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है. वैसे भी फिल्म में हॉट सीन्स की भरमार है. रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज होगी. सनी और हनी के जलवे के लिए रहें तैयार.

Advertisement

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, गाने की शूटिंग मुंबई में होगी. इसमें कई अपीलिंग डांस मूव हो सकते हैं. हनी और सनी की यह जोड़ी इसलिए भी हिट हो सकती हैं क्योंकि दोनों के फैंस किसी भी कीमत पर सिर्फ एंटरटेनमेंट पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement