सनी लियोन के बाद अब उनके पति डेनियल वेबर भी ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर जमाने की तैयारी में हैं. 'सय्योनी' के बाद वेबर ने एक और गाने का म्यूजिक तैयार किया है. दिलचस्प बात ये कि उनकी पत्नी सनी लियोन भी उनके साथ गाने के वीडियो में नजर आएंगे.
सनी लियोन और डेनियल वेबर को वीडियो का कॉन्सेप्ट इतना पसंद आया कि इसी महीने वो इसे शूट करने के मूड में हैं. 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके अली कुली मिर्जा ने गाने को अपनी आवाज दी है.
उस वीडियो के थीम के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. वेबर ने बस इतना बताया है कि वो गिटार बजाते नजर आएंगे.
डेनियल वेबर पहले सनी लियोन की तरह ही अडल्ट फिल्म स्टार थे. दोनों ने शादी के बाद अपना प्रॉडक्शन हाउस भी चलाया. अभी डेनियल सनी के बॉलीवुड करियर का ख्याल रखने के अलावा अपने म्यूजिक करियर को भी आगे बढ़ा रहे हैं.
देखिए डेनियल वेबर का यह म्यूजिक वीडियो..