scorecardresearch
 

पति चाहे रणबीर, लेकिन राम कपूर के साथ रोमांस करेंगी सनी लियोन

सनी लियोन के पति डैनियल भले ही अपनी पत्‍नी को रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर देखना चाहते हों, लेकिन सनी अपनी अगली फिल्‍म में टीवी के सुपरस्‍टार राम कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. साजिद खान की 'हमशक्‍ल' से बड़े पर्दे पर नजर आ रहे राम कपूर ने हाल ही ट्विटर पर सनी के साथ अपनी फोटो शेयर की है. दोनों फिल्‍म 'पटेल रैप' में साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
राम कपूर के साथ सनी लियोन
राम कपूर के साथ सनी लियोन

सनी लियोन के पति डैनियल भले ही अपनी पत्‍नी को रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर देखना चाहते हों, लेकिन सनी अपनी अगली फिल्‍म में टीवी के सुपरस्‍टार राम कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. साजिद खान की 'हमशक्‍ल' से बड़े पर्दे पर नजर आ रहे राम कपूर ने हाल ही ट्विटर पर सनी के साथ अपनी फोटो शेयर की है. दोनों फिल्‍म 'पटेल रैप' में साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

राम कपूर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह तस्‍वीर मेरे अगले कोस्‍टार के साथ है और वह सनी लियोन हैं. मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्‍सुक हूं.'

दूसरी ओर, सनी के पति डैनियल वीबर ने हाल ही एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि उनकी इच्‍छा है कि सनी बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ काम करे. यही नहीं, डैनियल ने साफ तौर पर कहा कि उनकी इच्‍छा भविष्‍य में फिल्‍म निर्माण के क्षेत्र में उतरने की भी है.

Advertisement
Advertisement