सनी लियोन जल्द अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस सनी लियोन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए एक छोटा कैमियो रोल किया है.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, पिछले महीने सनी लियोन गोवा में अपने रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' की शूटिंग में व्यस्त थी और उसी दौरान अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग भी गोवा में ही चल रही थी. इस दौरान सनी लियोन को अक्षय की फिल्म में कैमियो करने का ऑफर मिला और सनी ने इस रोल के लिए झट से हां कह दिया.
हालांकि सनी ने गोवा में शूटिंग के दौरान एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज मुझे वो काम
करने का सौभाग्य मिला है जो मैंने सपने में सोचा था. यह नए काम के लिए अगला कदम है. अच्छी जिंदगी जी रही
हूं'.
Today I had the opportunity to do
something only dreams are made of. It's one step to hopefully new beginnings :) living the good life!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 17, 2015
वैसे सनी लियोन ने अभी तक किसी भी बड़े स्टार के साथ काम नहीं किया है और अगर वह अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में नजर आती हैं तो सनी के एक्टिंग करियर के लिए यह वाकई बहुत बड़ा कदम होगा.