scorecardresearch
 

सनी लियोन का पिंजरा डांस

रागिनी एमएमएस-2 के बेबी डॉल सांग में सनी लियोन पिंजरे के अंदर अपनी कातिल अदाएं दिखाती नजर आएंगी. उन्होंने पिंजरे में डांस करने के लिए जबरदस्त मेहनत भी की है.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

रागिनी एमएमएस-2 के बेबी डॉल सांग में सनी लियोन पिंजरे के अंदर अपनी कातिल अदाएं दिखाती नजर आएंगी. वाकई सनी इस हॉरेक्स फिल्म के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं और उन्होंने पिंजरे में डांस करने के लिए जबरदस्त मेहनत भी की है.

Advertisement

सनी ने छह घंटे लगातार रिहर्सल कर इस गाने के हरेक डांस मूव को सही किया है. पिजंरे में डांस करे तो एक सीमा आ जाती है, बॉडी पूरी तरह मूव नहीं कर सकते लेकिन इसके बावजूद सेक्सी लगना था यह काम सनी ने बखूबी अपने हुनर से डांस स्टेप्स के साथ कोई समझौता न करके बेहतरीन ढंग से किया है. बेबी डॉल गाने को 12 फरवरी को इनफिनिटी मॉल अंधेरी में लॉन्च किया जाएगा और सनी इस गाने पर परफॉरमेंस भी देंगी. तो फिर तैयार रहें.

Advertisement
Advertisement