पॉर्न स्टार सनी लियोन इन दिनों बॉक्सिंग सीख रही हैं, लेकिन यह उनके लिए कतई आसान नहीं है. वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. और करें भी क्यूं ना वह किसी और से नहीं, बल्कि तीन बार बॉक्सिंग के वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके टेरी नॉरिस से जो ट्रेनिंग ले रही हैं.
नॉरिस को 'टेरिबल टेरी नॉरिस' के नाम से जाना जाता है. नॉरिस अभिनेत्री सनी लियोन को उनकी नई फिल्म 'टीना और लोलो' के लिए कुछ एक्शन स्टंट्स सिखाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और जॉर्जिया में होगी.
इसके अलावा सनी लियोन इस फिल्म के लिए मुंबई के एक मशहूर गन क्लब में बंदूक चलाना भी सीख रही हैं.
सनी अपनी बॉक्सिंग ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्साहित थीं, लेकिन उन्हें जल्द ही पता चल गया कि यह उतना आसान नहीं है जितना उन्होंने सोचा था.
बहरहाल, सनी आजकल एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह सचिन जोशी की जैकपॉट में भी काम कर रही हैं.
सनी ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबल के साथ एक नया घर भी खरीदा है, जिसे लेकर वे खासी उत्साहित हैं.