सनी लियोनी आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उन्हें निर्देशक अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते हैं. एक्टिंग के अलावा उनके आइटम सॉन्ग भी काफी पसंद किए जाते हैं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से शेयर किए.
बता दें कि जल्द ही सनी के जीवन पर आधारित एक टीवी शो शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर सनी ने IANS से बातचीत के दौरान अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया किस-किस मोड़ से गुजरते हुए उनके जीवन में तब्दीलियां हुईं.
सनी लियोन के बेटों के जन्म को लेकर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने बताया सरोगेसी
सनी ने कहा कि 21 साल की उम्र में मेरे जीवन में कुछ नकारात्मक बदलाव आए. लोगों ने मेरे बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. इस चीज का मेरे जीवन में बुरा असर पड़ा. मैं अंदर से टूट गई. मेरे परिवार वालों ने मुझे और मेरे भाई को हर बुराई से बचाने की कोशिश की.
सनी ने आगे कहा कि जिस प्रोफेशन में मैं थी उससे निकलने के लिए मेरे घर वालों ने कभी मुझे फोर्स नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो उस दिशा से अलग चली गईं, जिस दिशा में उनके घरवाले उन्हें ले जाना चाहते थे. सनी को इसके बावजूद अपने जिंदगी से कोई शिकवा नहीं है और वो अपनी लाइफ से बहुत प्यार करती हैं.
'सनी लियोनी का न्यूईयर इवेंट कैंसिल नहीं हुआ तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह'
सनी के जीवन से प्रेरित इस शो का नाम 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' रखा गया है. सनी बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल अपने पारिवारिक जीवन से जुडी़ खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
सनी के पति का नाम डेनियल वेबर है. सनी के 3 बच्चे हैं. पहले दो जुड़वां बच्चे अशर और नोहा हैं. ये दोनों बच्चे सरोगेसी की मदद से हुए थे. इसके अलावा उनकी बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया है.