बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का उनके कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्डम विज्ञापन पर कहना है कि सत्ता के लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के बजाए उन पर अपना समय और एनर्जी खराब कर रहे हैं.
सनी लियोन ने ट्वीट कर लिखा, 'यह दुख की बात है कि सत्ता के लोग गरीबों और जरूरतमंदों को की मदद के बजाए मुझ पर अपना समय और एनर्जी खराब करते हैं.'
Sad when people of of power waste their time and energy on me, instead of focusing on helping those in need !!!!! #SHAME #EPICFAIL
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 3, 2015
गौरतलब है कि सीपीआई के महासचिव अतुल अंजान ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए सनी लियोन के कॉन्डम विज्ञापन को दोष दिया था जिस पर सनी लियोन ने यह बयान दिया है.