इन दिनों एक्ट्रेस सनी लियोन अपनी फिल्म मस्तीजादे को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. फिलहाल मस्तीजादे की शूटिंग तो खत्म हो चुकी है. लेकिन सनी की मस्ती अभी भी जारी है.
The before and after pic from the car wash scene @MastizaadeFilm @zmilap @RangitaNandy pic.twitter.com/jYcqMeuou1
— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 1, 2014
हाल ही में सनी लियोन ने अपने फैन्स के लिए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक खास फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें सनी ने सिर पर ब्रा पहन रखी है. ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में सनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिफोर और आफ्टर कार वॉश सीन की फोटो'.
इसी गेटअप में सनी का एक डांस वीडियो भी बनाया गया है जिसे सनी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.