अभिनेत्री सनी लियोन अभी कुछ दिनों पहले मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंची. सनी ने अपनी आगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' का
प्रमोशन किया.
उन्होंने सेट पर कपिल के साथ-साथ गुत्थी, पलक और दादी ने जमकर मस्ती की. सनी के साथ फिल्म के सह कलाकार जय भानुशाली भी मौजूद थे. सनी लियोन फिल्म 'एक
पहेली लीला' में 3 अलग-अलग रूप में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रजनीश दुग्गल, मोहित अहलावत और जय भानुशाली होंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल 2015
को रिलीज होगी.