scorecardresearch
 

बॉलीवुड पर राज करने आई हूं: सनी लियोन

सनी ने एक साक्षात्कार में अपनी नई फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात की.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन बॉलीवुड की विभिन्न फिल्मों सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों के आइटम नंबर करने सहित इन दिनों अपने हिंदी बोलने के लहजे को सुधारने की जद्दोजहद कर रही हैं. उनका कहना है कि वह बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाने आई हैं. सनी ने एक साक्षात्कार में अपनी नई फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात की.

Advertisement

सवाल- आपके करियर में अचानक बहुत कुछ हो रहा है. करियर में आए इस बड़े उछाल के बारे में क्या महसूस करती हैं?
जवाब- मेरे लिए यह उछाल से परे है. यह जो कुछ हो रहा है, एक उन्माद है. जो कुछ चल रहा है, उससे मैं अविश्वसनीय रूप से खुश हूं. काम करके और लोगों से इतना सहयोग मिलता देखकर खुश हूं.

सवाल- बॉबी खान की फिल्म में आप एक विदेशी राजकुमारी के रूप में ली गई हैं और इसमें आपके फिगर को तव्वजो नहीं दी जाएगी. क्या अपने प्रति बदले बॉलीवुड के इस नजरिए से आप खुश हैं.
जवाब- मैं तब्दीली के बारे में नहीं जानती. मैं पूर्व में जैसी फिल्मों में ली गई, यह बस उससे हटकर है.

सवाल- प्रीतीश नंदी की फिल्म में आपकी क्या भूमिका है?
जवाब- फिलहाल मुझे इस फिल्म के बारे में बात करने की इजाजत नहीं है.

Advertisement

सवाल- क्या आपको अपनी हिंदी में सुधार दिखा? आप स्वयं अपने संवादों को डब करने में कब सक्षम होंगी?
जवाब- हां, मैं डब कर सकती हूं लेकिन इस बारे में फिल्म निर्माता क्या सोचता है, यह उस पर छोड़ दिया जाना चाहिए.

सवाल- पिछली दफा जब हमने बात की थी, तो आप आइटम सॉन्ग से दूरी बनाने की इच्छुक थीं. 'पिंक लिप्स' किसलिए स्वीकार किया?
जवाब- मैं कभी किसी चीज से परहेज नहीं करती. टी-सीरीज के साथ मेरा एक अच्छा संबंध है और जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने उनके साथ मेरे संबंध के आधार पर 'हां' कहा और गाना भी कातिलाना था.

सवाल- क्या यहां अब आपके कुछ दोस्त बन गए हैं?
जवाब- यकीनन मैंने कुछ दोस्त बनाए हैं और मैं उनके साथ आजीवन दोस्त रहूंगी.

सवाल- क्या आपको लगता है कि अब आप बॉलीवुड का हिस्सा बन गई हैं?
जवाब- मैं अपने प्रशंसकों का हिस्सा होना ज्यादा महसूस करती हूं और हां, बॉलीवुड का भी. मैं यहां हूं और यहां रहना चाहती हूं.

Advertisement
Advertisement