बॉलीवुड की सबसे हॉट गर्ल सनी लियोन जल्द ही अपने नए हॉट अवतार में लाल बिकिनी पहने नजर आएंगी. सनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'मस्तीजादे' में एक्टिंग कर रही हैं. इस फिल्म के लिए सनी ने बिकिनी शूट करवाया है.
फिल्म में करवाए गए इस बोल्ड शूट की एक तस्वीर को इस अदाकारा ने अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर शेयर किया है. सनी ने इस ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने इस शूट के लिए काफी मेहनत की है.
Been working hard 2make this shot look good&I want2share w/my Twitter pals! @MastizaadeFilm @RangitaNandy @zmilap pic.twitter.com/17qBBMyygc
— Sunny Leone (@SunnyLeone) October 30, 2014
फिल्म 'मस्तीजादे' को मिलिप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. इस कॉमेडी फिल्म में सनी लियोन लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा इस फिल्म में सनी डबल रोल भी प्ले कर रही हैं. फिल्म में एक्टर तुषार कपूर, वीर दास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.