scorecardresearch
 

फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' में हॉट अवतार में बिकनी पहने नजर आएंगी सनी लियोन

बॉलीवुड की सबसे हॉट गर्ल सनी लियोन जल्‍द ही अपने नए हॉट अवतार में लाल बिकिनी पहने नजर आएंगी. सनी आने वाली बॉलीवुड फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' में एक्टिंग कर रही हैं. इस फिल्‍म के लिए सनी ने बिकिनी शूट करवाया है.

Advertisement
X
Actress Sunny Leone
9
Actress Sunny Leone

बॉलीवुड की सबसे हॉट गर्ल सनी लियोन जल्‍द ही अपने नए हॉट अवतार में लाल बिकिनी पहने नजर आएंगी. सनी आने वाली बॉलीवुड फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' में एक्टिंग कर रही हैं. इस फिल्‍म के लिए सनी ने बिकिनी शूट करवाया है.

Advertisement

फिल्‍म में करवाए गए इस बोल्‍ड शूट की एक तस्‍वीर को इस अदाकारा ने अपने फैन्‍स के लिए ट्विटर पर शेयर किया है. सनी ने इस ट्वीट में लिखा है कि उन्‍होंने इस शूट के लिए काफी मेहनत की है.

फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' को मिलिप जावेरी ने डायरेक्‍ट किया है. इस कॉमेडी फिल्‍म में सनी लियोन लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा इस फिल्‍म में सनी डबल रोल भी प्‍ले कर रही हैं. फिल्‍म में एक्‍टर तुषार कपूर, वीर दास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement