scorecardresearch
 

अरबाज खान के शो पर भावुक हो गईं सनी लियोनी, जानिए वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने एक साथी के बारे में बात करते हुए एक रिएलिटी शो पर भावुक हो गईं. सनी लियोनी अरबाज खान के शो पिंच पर आई हुई थीं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने एक साथी के बारे में बात करते हुए एक रिएलिटी शो पर भावुक हो गईं. सनी लियोनी अरबाज खान के शो पिंच पर आई हुई थीं. यहां वह अपनी टीम के एक साथी प्रभाकर येडले के बारे में बातचीत करते हुए भावुक हो गईं. प्रभाकर की किडनी फेल हो जाने से उनकी मौत हो गई थी. प्रभाकर के इलाज के लिए पैसे नहीं देने की बात पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.

अरबाज खान के शो पिंच में वह सेलेब्स से वो सवाल पूछते हैं जो सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे कमेंट बॉक्स में पूछते हैं और जिनका आमतौर पर सेलेब्स जवाब नहीं देते हैं. अरबाज इस शो में अक्सर काफी कड़वे सवाल पूछ लेते हैं. सनी से ट्रोल ने पूछा कि यदि वह 1.38 करोड़ रुपये की कार खरीद सकती हैं तो क्या वह प्रभाकर के इलाज के लिए 20 लाख रुपये नहीं दे सकती थीं?

Advertisement

कुछ अन्य यूजर्स ने सनी से कहा कि सिर्फ उनके जूतों और बैग की कीमत जोड़ दी जाए तो वह भी 20 लाख रुपये से ज्यादा होगा. इसके जवाब में सनी ने कहा, "प्रभाकर तब से बीमार था जब मैंने वो पोस्ट की थी. डेनियल और मैंने उसका सारा मेडिकल खर्च उठाया था. उसके अस्पताल का बिल और ब्लड ट्रांसफ्यूजन का खर्च क्योंकि उसकी किडनियां फेल हुई थीं."

सनी ने कहा, "जब आपको पता चलता है कि आपका कोई दोस्त जिसके साथ आप लंबे वक्त से काम कर रहे थे अब इस दुनिया में नहीं रहेगा तो अगर आप उसकी मदद नहीं करते तो आप भारी तनाव में आ जाएंगे. मैं जानती थी कि वह इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा पहले से काम कर रहा था और उसे बहुत से लोग प्यार करते थे. हमने उसके मेडिकल बिल के अलावा उसके घर का, परिवार का, लॉयर का बिल भी चुकाया था."

Advertisement
Advertisement