scorecardresearch
 

फिल्‍म प्रमोशन के लिए भुतहा जगहों पर जाएंगी सनी लियोन

हर बार की तरह इस बार भी एकता कपूर नया मार्केटिंग फंडा लेकर आई हैं. एकता की आने वाली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 इन दिनों सुर्खियों में है. सनी लियोन विभिन्न शहरों का दौरा करेंगी जहां कुछ शहरों में वे भुतहा जगहों पर भी जाएंगी.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

हर बार की तरह इस बार भी एकता कपूर नया मार्केटिंग फंडा लेकर आई हैं. एकता की आने वाली फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' इन दिनों सुर्खियों में है. एकता कपूर की योजना के मुताबिक सनी लियोन विभिन्न शहरों का दौरा करेंगी जहां कुछ शहरों में वे भुतहा जगहों पर भी जाएंगी. सनी को ये योजना काफी पसंद आई और वे खुद भी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement

'रागिनी एमएमएस-2' 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' की सीक्वल है. इसे दर्शकों ने काफी सराहा था. इस बार दूसरे भाग से और भी ज्यादा उम्मीद है दर्शकों को खासतौर से जब फिल्म का मुख्य आकर्षण पूरी तरह से सनी लियोन हैं जो अपने जलवों की वजह से हर ओर छाई हुई हैं. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement