हर साल 14 अप्रैल को मलयाली लोग विशु त्योहार मनाते हैं और इस दिन एक नए साल की शुरुआत मानी जाती है. मलयाली परंपरा के अनुसार, इस खास मौके पर दोस्त और परिवार के लोग मिलते हैं और स्पेशल फूड का आनंद लेते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी इस मौके पर फैंस को विश किया है. इस मौके पर चर्चित एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.
सनी ने टिकटॉक पर ये वीडियो बनाया है और सभी फैंस से घर पर ही रहने की रिक्वेस्ट की है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव सनी पिछले कुछ समय से लॉकडाउन का पालन कर रही हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. वे इसके अलावा लॉकडाउन विद सनी नाम के शो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. इस शो में सेलेब्स सनी के साथ चैट करने पहुंचते हैं.
सनी के अलावा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी एक ट्वीट के सहारे लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आप सभी को बैसाखी और विशु की बेहद शुभकामनाएं. उम्मीद करती हूं कि ये दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. घर पर रहिए और अपने परिवार के साथ हारवेस्ट सीजन का मजा उठाइए.@SunnyLeone is always ahead.. #happyvishu to all Malayalees. #Vishu2020 pic.twitter.com/2uxztTl5gO
— The Silent Spectator (@DocTweets_) April 13, 2020
Wishing you all a Happy Vaisakhi and Vishu! May this year bring great happiness and prosperity... Stay home and celebrate the onset of the harvest season with your family and loved ones ❤️
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) April 14, 2020
कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं सनी लियोनी
बता दें कि सनी लियोनी लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार भी कर रही हैं क्योंकि उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक फिल्म है, एक डिजिटल शो है, एक टीवी शो है, कुछ गाने हैं तो मैं काफी बिजी हूं. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है और चीजें सामान्य होती हैं, हम दोबारा शूटिंग करना शुरु करेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ लोग काफी बिजी होने वाले हैं.'