सनी लियोन यह बात जानती हैं कि दर्शकों को कैसे अपनी अदाओं से लुभाया जाता है. इसीलिए तो वे जहां एक फिल्म करती हैं, उसी बीच कई आइटम सांग्स उतार देती हैं. अब आने वाली एक और फिल्म में वे अपने हुस्न के कई रंग दिखाने के लिए तैयार हैं.
चार बोतल वोदका में हनी सिंह के साथ जलवे बिखेरने के बाद बॉलीवुड स्टार सनी लियोन अब पंजाबी सिंगर मीका सिंह के साथ बिजलियां गिरा रही हैं. मीका सिंह फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया के साथ ऐक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने शेक दैट बूटी गाना तैयार किया है जिसमें उनके साथ सनी लियोन हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म में शान भी उनके साथ लीड रोल में है. फिल्म को सुनील अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और यह 19 सिंतबर को रिलीज हो रही है.