अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के शाहरुख खान ट्रेन से दिल्ली पहुंचे है. उनके साथ सनी लियोन भी इस सफर में शामिल थीं.
गौरतलब है कि सनी ने इस फिल्म में 'लैला' गाना किया है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
ट्रेन से दिल्ली पहुंचे शाहरुख, फैन्स की भीड़ देख चुुपके से खिसके
शाहरुख के साथ इस सफर के बारे में सनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
I have never in my life seen what I did on this train. The amount of love and support for @iamsrk is unbelievable! @RaeesTheFilm https://t.co/fQbJFIhix5
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 24, 2017
उन्होंने लिखा, 'मैंने इस ट्रेन में जो किया वैसा अनुभव पहले कभी नहीं लिया है. प्यार और सपोर्ट के लिए शाहरुख का धन्यवाद'.
यही नहीं सनी इस यात्रा को लेकर रोमांचित थीं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
The train ride w/ @RaeesTheFilm team & @iamsrk is 1of my most memorable trips in India thus far!Will never forget!Srk fans u r so amazing! pic.twitter.com/X67MUcZzt7
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 24, 2017
सनी ने लिखा, 'भारत में मेरे यादगार ट्रिप्स में से एक रहा है. इसे मैं कभी नहीं भूल सकती. शाहरुख के फैंस बहुत अच्छे हैं.' सनी ने रेल चार्ट के साथ अन्य कई तस्वीरें भी शेयर कीं.
Train ride!! Almost to the final stop! Most amazing journey! @RaeesTheFilm @DanielWeber99 @yofrankay @911Yusuf pic.twitter.com/IdeP5kG1F8
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 24, 2017
बता दें कि सनी लियोन ने 'रईस' फिल्म में जो 'लैला मैं लैला' गाना किया है, वो काफी दिनों से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.