लीजिए एकता कपूर आपके लिए नई सौगात लेकर आई हैं. वह अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 को लेकर दर्शकों को कुछ-कुछ दिन के अंतराल पर सरप्राइज पर सरप्राइज दे रही हैं. पहले उन्होंने बेबी डॉल सांग की फोटो के जरिये उसका फर्स्ट लुक जारी किया था. अब उन्होंने बेबी डॉल सांग का टीजर जारी किया है.
गाने में बदस्तूर सनी लियोन पूरी तरह से अपने चाहने वालों के लिए मसाला लेकर आ रही हैं. सेक्स और हॉरर के कॉम्बिनेशन वाली इस हॉरेक्स फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है. देखें सनी लियोन इस बड़े बैनर के साथ क्या कमाल करती हैं.