सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान का कहना है कि सनी लियोन के कॉन्डम विज्ञापन की वजह से देश में रेप बढ़ रहे हैं. अतुल का मानना है गंदे प्रचार के जरिये देश के युवाओं की सेंसबिलिटी खत्म की जा रही है.
एक वीडियो में अतुल ने बताया है कि किस तरह से सनी लियोन के कॉन्डम कैंपेन की वजह से देश में रेप के मामले बढ़ रहे हैं. वीडियो में अतुल कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया से आई सनी लियोन को महेश भट्ट ने हिरोइन बना दिया है. हालांकि अतुल के तथ्य ठीक नही हैं क्योंकि सनी लियोन कनाडा से हैं. देखें वीडियो.
इसके पहले श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने भी कहा था कि सनी लियोन को वापस अमेरिका भेज देना चाहिए क्योंकि उनके मुताबिक सनी लियोन की वजह से देश में रेप, किडनैपिंग, छेड़छाड़ इत्यादि के मामले बढ़ रहे हैं. देखें सनी लियोन द्वारा किया गया कॉन्डम का विवादास्पद वीडियो.