एक सिंगर ने दुआ की कि काश सनी लियोन उनके गाने पर नजर न आएं, लेकिन वह 'जैकपॉट' फिल्म के इस गाने में नजर आईं. खबर आई थी कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कपिल शर्मा ने एक समय उन्हें शो में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार वे उस शो में नजर आईं. बेशक इंटरनेशनल पोर्न स्टार का लेबल उन पर चस्पा है पर वे इंटरनेट पर सबसे से सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं और उनकी लोकप्रियता का आलम उनके आने पर भीड़ के बेकाबू होने से लगाया जा सकता है.
हॉरेक्स से ऐक्शन
'रागिनी एमएमएस-2' के साथ उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि वे बॉलीवुड में टिकने आई हैं. फिल्म ने पहले वीक में बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वह भी इस तथ्य के बावजूद कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था. फिल्म को हॉरर और सेक्स के छौंक की वजह से पसंद भी किया जा रहा है. खास यह कि वे अपनी अगली फिल्म 'टीना ओर लोलो' में ऐक्शन करती नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने कई बार अपने को चोटिल भी किया. वे एक ही जॉनर में बंधने की कोशिश में नहीं हैं. वैसे भी कुछ दिन पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वे बतौर कलाकार अपने आपको निखारना चाहती हैं.
बॉलीवुड में टिकने का मंत्र
एक और बात, इन दिनों वे हर जगह सलमान खान का जिक्र करना नहीं भूलती हैं, और सूत्रों पर यकीन करें तो वह सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जता चुकी हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सलमान का नंबर तक मांग डाला. बेशक सनी ने जब से भारत में कदम रखे हैं, उनकी चर्चा हर ओर है. सलमान विदेशी बालाओं की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. अगर सलमान की नजर कटरीना की तरह सनी पर पड़ जाती है तो यह बताने की जरुरत नहीं कि सनी की निकल पड़ेगी.
बड़ी कोशिश
शौकीन के रीमेक पर बन रही अक्षय कुमार की फिल्म में लीडिंग लेडी के रोल की दौड़ में सनी लियोन के शामिल होने की बातें कही जा रही है. अगर उन्हें यह रोल मिल जाता है तो वाकई बॉलीवुड की कई मेनस्ट्रीम हीरोइनों को इसके बाद कमर कस लेनी होगी, क्योंकि सनी लियोन जिस चीज में माहिर है वह उसमें अभी उनके मुकाबले थोड़ा पीछे हैं और वह है...एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट.