scorecardresearch
 

जैकपॉट के फेर में मछली की तरह जाल में फंसी सनी लियोन

कटरीना कैफ को लॉन्च करने वाली अमिताभ बच्चन की सुपर फ्लॉप फिल्म बूम के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद अब लेकर आ रहे हैं सनी लियोन और सचिन जोशी को जैकपॉट में. आज फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें सनी मछली की तरह जाल में फंसी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जैकपॉट के नए पोस्टर में सनी लियोन
जैकपॉट के नए पोस्टर में सनी लियोन

कटरीना कैफ को लॉन्च करने वाली अमिताभ बच्चन की सुपर फ्लॉप फिल्म बूम के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद अब लेकर आ रहे हैं सनी लियोन और सचिन जोशी को जैकपॉट में. आज फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें सनी मछली की तरह जाल में फंसी नजर आ रही हैं. इससे पहले सचिन और सनी पर फिल्माया गाना कभी जो बादल बरसे काफी चर्चाओं में रहा है.

Advertisement

सनी लियोन की यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी. सनी की अगली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 भी जनवरी में रिलीज हो रही है. जैकपॉट की बात करें तो यह एक थ्रिलर है, जिसमें नसीरूद्दीन शाह और सचिन जे.जोशी लीड रोल में हैं.बेशक फिल्म थ्रिलर है, लेकिन इसमें कॉमेडी का भी पुट है. फिल्म को गोवा, मुंबई और थाईलैंड में शूट किया गया है. जैकपॉट की कहानी गोवा में कैसिनो बोट्स और जुए को लेकर है. देखें सनी का रेन सॉन्ग, कभी जो बादल बरसे

Advertisement
Advertisement