पिछले एक हफ्ते से एक्ट्रेस सनी लियोन जिस तरह अपने बीमार पति का ध्यान रख रही हैं उसे देखकर लगता है कि दोनों इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन इत्मीनान से मनाएंगे.
सनी के पति डेनियल वेबर पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती हुए थे. कारण बताया जा रहा है कि वो टॉन्सिलिटिस से ग्रसित थे और दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.
डॉक्टर्स ने सारे टेस्ट करने के बाद ही ट्रीटमेंट शुरू किया. लेकिन जिस तरह सनी ने पिछले एक हफ्ते में अपने पति की देखभाल की है, उसका अच्छा फल तो उन्हें मिलना ही था. उनके पति की हालत अब काफी बेहतर है और डॉक्टर्स जल्दी ही उनके पति को डिस्चार्ज भी कर देंगे.
जाहिर है यह कपल इत्मीनान से अब न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट कर सकेगा.