सनी लियोन के पति की अश्लील हरकत कैमरे में कैद हो गई है. दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर भी खूब वायरल है.
दरअसल, सनी लियोन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और पति की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है. इन्हीं में से एक तस्वीर में उनके पति डैनियल अपनी मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं.
I was just told I have to post my pics separate on Twitter. pic.twitter.com/gGtRtPmLde
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 26, 2014
एक तस्वीर में तो सनी और डैनियल के साथ उनके एक दोस्त भी हैं और वह भी कैमरे को पोज देते हुए मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं. सनी लियोन इन दिनों 31 दिसंबर के शो के लिए बिजी हैं. वह अपने डांस प्रैक्टिस की तस्वीरें भी अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं.