scorecardresearch
 

सनी लियोन को शूटिंग के दौरान हुआ गोवा से इश्क

सनी लियोन एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन-8 में दोबारा से दस्तक देने आ रही हैं और इस बार उनके को-होस्ट रणविजय सिंह होगें.

Advertisement
X
sunny leone
sunny leone

सनी लियोन एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन-8 में दोबारा से दस्तक देने आ रही हैं और इस बार उनके को-होस्ट रणविजय सिंह होगें.

Advertisement

रणविजय सात साल बाद शो पर वापसी कर रहे हैं. इस सीजन में शो के ज्यादा बोल्ड और बेहतरीन होने का दावा किया जा रहा है, इस बार का कॉन्सेप्ट हैः द वे टू वीमेंस् हार्ट.

अभी कॉन्टेस्टेंट को फाइनल किया जाना है, लेकिन एमटीवी की टीम लोकेशन के लिए पुडुचेरी और गोवा में ठिकाने ढूंढ रही है. लेकिन सनी लियोन चाहती हैं कि शूटिंग गोवा में ही हो क्योंकि उन्हें गोवा बेहद पसंद है. उनका मानना है कि गोवा लवर बर्ड्स के लिए बेहतरीन जगह है. उनका मानना है कि किसी भी प्रेमी युगल के लिए गोवा के समुद्र तट किनारे एक दूसरे की बाहों में इश्क फरमाना बहुत अच्छा लगता है.

सनी लियोन ने कहा, सीजन आठ के लिए जगह तय करते हुए मेरी राय तो गोवा ही रहेगी. पुडुचेरी भी खूबसूरत है लेकिन मेरा वोट गोवा को ही जाता है. यह भारत में मेरा पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है. बेहतरीन समुद्र तटों, कमाल के पार्टी प्लेसेस और फिजाओं में इश्क घुला होने की वजह से प्रेम के लिए वही जगह बेहतरीन है. जब भी आप गोवा के बारे में सोचते हैं तो आप छुट्टियों और मस्ती के बारे में सोचते हैं. यहां इश्क के लिए जरूरी हर मसाला मौजूद है.'

Advertisement
Advertisement