सनी लियोन को उनके फैन्स ने बोल्ड दृश्य करते, बोल्ड कपड़े पहनते, समंदर किनारे बिकनी पहने विज्ञापन शूट करते तो देखा है, लेकिन किसी ने इन्हें कॉमेडी रोल में नहीं देखा. अब बेबी डॉल , लैला जैसे आइटम सॉन्ग करने वाली लियोन तेलुगु फिल्म में लुंगी डांस करती नजर आएंगी.
सनी लियोन का ये लुंगी डांस उनके फैन्स तेलुगु फिल्म 'थीगा' में देख पाएंगे. इस गाने की शूटिंग हैदराबाद में हुई है. सनी ने इस गाने में लुंगी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हैं. इस फिल्म में सनी ने स्कूल टीचर का किरदार निभाया है. फिल्म में सनी साड़ी और कांच की चूड़ियां पहने नजर आएंगी.
सनी लियोन की एक्टिंग अभी उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन उनकी दीवानगी ऐसी है कि निर्देशक भी उन्हें फिल्म देने के लिए तैयार हैं, क्यूंकि निर्देशक जानते हैं कि दर्शक सनी को देखने के लिए तो थिएटर तक जरूर पहुंचेंगे. इन सब के साथ ही सनी लियोन भी अपनी एक्टिंग को सुधारने पर काम कर रही हैं, जिससे उन्हें हिंदी सिनेमा में दिक्कत ना हो.