scorecardresearch
 

फिल्म मस्तीजादे फेम डायरेक्टर मिलाप झावेरी बने पापा, बेटे का नाम रखा मेहान

सनी लियोन की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के डायरेक्टर मिलाप झावेरी पापा बन गए हैं. मिलाप की पत्नी गौरी पारिख ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
X
एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ मिलाप झावेरी
एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ मिलाप झावेरी

सनी लियोन की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के डायरेक्टर मिलाप झावेरी पापा बन गए हैं. मिलाप की पत्नी गौरी पारिख ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया. मिलाप ने अपनी खुशी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा. एंड इंट्स ए बॉय. मंगलवार को मिलाप ने बच्चे का नाम भी ट्विटर पर ही शेयर किया. उन्होंने बताया कि हमने बेटे का नाम मेहान रखा है.

Advertisement

मस्तीजादे से मिलाप बतौर डायरेक्टर अपनी पारी शुरू कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 100 करोड़ कमाने वाली थ्रिलर एक विलेन और कॉमेडी ग्रैंड मस्ती लिखी हैं.

Advertisement
Advertisement