'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोन अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. सनी
इंटरनेशनल पोर्न स्टार हैं, जिन्होंने अपने इस टैलेंट का फिल्म में भरपूर
नजारा पेश किया है.
'रागिनी एमएमएस 2' में वे फिल्म स्टार बनी हैं और एक भुतहा घर में घूमने के लिए आती हैं. फिल्म के एक सीन में नकली चरमसुख (फेक ऑर्गेज्म) की ऐक्टिंग करती हैं. वे उस समय यह ऐक्टिंग करती हैं, जब उनके को-स्टार फिल्म में कहते हैं कि एडल्ट एक्ट्रेसेज को तो सिर्फ 'ऊह' और 'आह' करना होता है.
जब सनी ने यह ऐक्टिंग की, तो वहां मौजूद यूनिट के सभी सदस्य दांतों तले उंगलियां दबा बैठे. फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.