सनी लियोन हर दिन बॉलीवुड में बोल्डनेस के नए-नए मुकाम हासिल करती जा रही हैं. तभी तो हर डायरेक्टर उनकी यूएसपी को अपनी फिल्म के लिए भुनाना चाहता है.
बेबी डॉल और लैला के बाद वे एक बार फिर आइटम सांग करने जा रही हैं. यह आइटम सांग फिल्म हेट स्टोरी में होगा. गाने के बोल हैं पिंक लिप्स और इसे मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है. फिल्म का ट्रेलर हिट होने की वजह से फिल्म पहले ही सुर्खियों में है. जय भानुशाली और सुरवीन चावला पर फिल्माया गया हॉट गाना आज फिर तुम पर प्यार आया है, खूब हिट हो रहा है.
अब सनी लियोन के आने से मामला और गरमा गया है. अब वे हेट स्टोरी में भी एक आइटम सांग करने जा रही हैं. फिल्म को विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.