scorecardresearch
 

सनी लियोन का नया आइटम सॉन्ग, 'पिंक लिप्स'

एक और धमाकेदार आइटम सॉन्ग के साथ तैयार हैं सनी लियोन. फिल्म है 'हेट स्टोरी-2' और गाना है 'पिंक लिप्स'. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है. गाने में सनी हमेशा की तरह बोल्ड डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Sunny Leone in Pink Lips
Sunny Leone in Pink Lips

एक और धमाकेदार आइटम सॉन्ग के साथ तैयार हैं सनी लियोन. फिल्म है 'हेट स्टोरी-2' और गाना है 'पिंक लिप्स'. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है. गाने में सनी हमेशा की तरह बोल्ड डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इससे पहले सनी लियोन के 'बेबी डॉल' और 'लैला' आइटम सॉन्ग भी खासे पॉपुलर हुए थे. दिलचस्प बात यह है कि यह गाना ऐसे समय में आया है जब हेट स्टोरी-2 पहले से ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस सुरवीन चावला की बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. सनी का यह गाना जाहिर तौर पर फिल्म को और लोकप्रिय बनाने का ही काम करेगा.

Advertisement
Advertisement