इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी सनी लियोन जल्द ही बड़े परदे पर फिर से धमाल मचाने आ रही हैं.
उनकी पहली फिल्म 'जिस्म-2' को रिलीज हुए लगभग सालभर से ज्यादा का समय हो चुका है. अब वे 'रागिनी एमएमएस-2' से इस बार दर्शकों के दिलों पर राज करने की कोशिश करेंगी.
13 मई, 2011 को रिलीज हुई 'रागिनी एमएमएस' स्लीपर हिट साबित हुई थी. बालाजी अपनी इस फिल्म का पहला 90 सेकंड का टीजर एक और 13 तारीख के शुक्रवार यानी इस हफ्ते रिलीज करने जा रहा है.
इस टीजर को 'ग्रैंड मस्ती' के साथ देखा जा सकता है. टीजर को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने '1920-ईवल रिटर्न्स' को डायरेक्ट कर चुके हैं.
'रागिनी एमएमएस-2' को पहली हॉरेक्स (हॉरर और सेक्स से मिलकर बना) फिल्म कहा जा रहा है. यानी खौफ और सेक्स के जबरदस्त छौंक के लिए तैयार रहें.