scorecardresearch
 

ना ना करते हुए भी सनी लियोन ने आखि‍र कैमरा पर कर ही लिया किस

सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर कहा, 'किसने कहा कि मैं कैमरे के सामने किस नहीं करूंगी?

Advertisement
X

Advertisement

एक्ट्रेस सनी लियोन ने फिल्मों के लिए अपने कांट्रेक्ट में 'नो किसिंग क्लॉज' लगा रखा है. यानी, फिल्म में उनका कोई किसिंग सीन नहीं होगा.

शुक्रवार को 35वां जन्मदिन मना रहीं सनी ने कहा है कि यह क्लॉज उनके पति डेनियल वेबर पर लागू नहीं होता. सबूत के तौर पर उन्होंने ट्विटर पर पति के साथ इस रोमांटिक पल को साझा किया और लिखा, 'किसने कहा कि मैं कैमरे के सामने किस नहीं करूंगी? डेनियल वेबर.

Who said I don't kiss on camera?!?!?! @dirrty99

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

'जिस्म 2', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'मस्तीजादे' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी सनी को हाल ही में जैस्मीन डीसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'वन नाईट स्टैंड' में देखा गया. उनकी फिल्म 'मस्तीजादे' का प्रीमियर जल्द ही डिजिटल मनोरंजन 'हंगामा प्ले' पर होगा.

Advertisement

इस बारे में सनी लियोन ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए खास है.

सनी ने कहा, 'फिल्म 'मस्तीजादे' मेरे लिए बहुत खास फिल्म है. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे फैन्स ने फिल्म के लिए बहुत सारा प्यार दिखाया है. जल्द ही हंगामा प्ले पर इसे कहीं भी और कभी भी देखा जा सकेगा. मेरे लिए इससे बेहतर जन्मदिन का उपहार नहीं हो सकता.' इसमें तुषार कपूर और वीर दास लीड रोल में हैं. 'मस्तीजादे' एडलट कॉमेडी है, जिसमें सनी लियोन डबल रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement