scorecardresearch
 

पोर्न स्टार की इमेज तोड़ना चाहती हैं सनी लियोन

इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोनी जल्द ही कैजाद गुस्ताद की फिल्म जैकपॉट में नजर आएंगी. फिल्म में उनके हीरो सचिन जोशी हैं. खबर है कि उन्होंने फिल्म में 'थ्रीसम' सीन करने से मना कर दिया है.

Advertisement
X
सनी लियोन, सचिन जोशी
सनी लियोन, सचिन जोशी

इंटरनेशनल पोर्न स्टार से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने फिल्म इंडस्ट्री में जमे रहने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं और उन्होंने जाहिर कर दिया है कि वे सिर्फ स्किन शो के जरिए अपनी पहचान नहीं बनाएंगी. इस बात का इशारा हमें हालिया घटना से मिल जाता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सनी लियोनी ने कैजाद गुस्ताद निर्देशित फिल्म जैकपॉट में 'थ्रीसम' सीन करने से मना कर दिया है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोवा में चल रही है. फिल्म में पहली बार सनी लियोनी और सचिन जे. जोशी की जोड़ी रोमांस करती दिखेगी. सचिन और सनी के अलावा नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म के एक सीन में सनी लियोनी, सचिन जोशी और एक अन्य लड़की में थ्रीसम सीन फिल्माया जाना था. लेकिन खबरों पर यकीन करें तो सनी ने यह सीन करने से मना कर दिया. माना जा रहा है कि बॉलीवुड का हिस्सा बनने के बाद सनी अपनी पोर्न-स्टार की इमेज तोड़ना चाहती हैं. वहीं फिल्म के लीड ऐक्टर सचिन कि मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है और यह बस एक अफवाह है. सचिन कहते हैं कि फिल्म में सनी के कैरेक्टर में कई शेड्स देखने को मिलेंगे. फिलहाल सनी अभी विदेश में हैं. अगले कुछ दिन में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने वाली हैं. लेकिन सनी का यह फंडा वाकई बढ़िया है.

Advertisement
Advertisement