scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस-2 के सेट से सनी लियोन की लॉन्‍जरी चोरी

सनी लियोन की हॉरेक्स (हॉरर और सेक्स का तड़का) फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' में वे अब तक के सबसे महंगे और सबसे बड़े ब्रांड की लॉन्जरी में नजर आएंगी. लेकिन सेट पर हुआ उनके साथ मजेदार वाकया.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन की हॉरेक्स (हॉरर और सेक्स का तड़का) फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' में वे अब तक के सबसे महंगे और सबसे बड़े ब्रांड की लॉन्जरी में नजर आएंगी, जिन्हें जाने-माने इंटरनेशल ब्रांड की वेबसाइट से ऑर्डर किया गया है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, 'सनी लियोन अपनी लॉन्जरी का काफी ध्यान रखती हैं और अपनी स्किन के हिसाब से इस्तेमाल करती हैं.' शूटिंग के दौरान सनी को ग्रे कलर की लॉन्जरी पहननी थी लेकिन क्रू को यह पता चला कि वह कहीं खो गई है. हर किसी ने जी-तोड़ कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सेट्स से सनी की लॉन्जरी गायब हो गई. फिल्म के निर्माताओं ने तुरंत नया ऑर्डर दिया और जल्दी डिलिवरी के लिए उन्होंने एक्स्ट्रा जेब भी ढीली की.

इसके बाद से सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई ताकि ऐसी हरकत दोबारा न हो सके. बेशक खोई लॉन्जरी काफी महंगी थी और इस घटना ने प्रोडक्शन टीम को तगड़ा झटका दिया है. लेकिन उम्मीद करते हैं कि सनी बॉक्स ऑफिस पर इस घाटे को पूरा कर देंगी.

Advertisement
Advertisement