scorecardresearch
 

Video: ऋतिक रोशन ने पहना फैन का दिया फ्रैंडशिप बैंड, रोती बच्ची को गले भी लगाया

ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म से ऋतिक रोशन ने बड़े पैमाने पर लोगों को प्रभावित किया है. ऋतिक के फैंस में एक्टर को लेकर क्रेज बढ़ गया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म से ऋतिक रोशन ने बड़े पैमाने पर लोगों को प्रभावित किया है. ऋतिक के फैंस में एक्टर को लेकर क्रेज बढ़ गया है.

ऋतिक का एक फैन मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर का रिएक्शन काबिले तारीफ है. दरअसल, एक वीडियो में ऋतिक की फैन ने उन्हें फ्रेंडश‍ि‍प बैंड दिया जिसके जवाब में ऋतिक ने कुछ सरप्राइजिंग किया. जबकि एक और वाकये में फैन उन्हें देखकर रोने लगी तो ऋतिक ने उसे भी सरप्राइज कर दिया.

बताते चलें कि ऋतिक जब जिम के अंदर गए तो उनके फैंस जिम के बाहर एक्टर के वापस लौटने का इंतजार करने लगे. जैसे ही ऋतिक जिम से निकले, वैसे ही उनके फैंस हाथ मिलाने एक्टर की ओर बढ़े. इसी बीच भीड़ में से एक छोटी लड़की ने ऋतिक को आगे बढ़कर फ्रेंडशिप बैंड दिया. ऋतिक ने इस छोटी फैन का गिफ्ट लिया, लेकिन बाद में उन्होंने जो किया वो और भी सरप्राइजिंग था.

Advertisement

View this post on Instagram

Hrithik Roshan sir get a special gift from special cute fan 😍😘😎😋 @hrithikroshan sir at @becurefit #malad Mumbai . #hrithikroshan #promotions #bollywoodstars #actors #hrxbrand #hrithikvstiger #hrithik #jugraafiya #mrunalthakur #anandkumar #basantinodance #promotion ‪ #salmankhan #becultfit #amitabhbachchan #president #ranveersingh #mumbai #bollywood #vicepresident #uttarpradesh #bollywoodstylefile #warteaser #venkaiahnaidu #war #questionmark #nandishsandhu #AnandKumar #super30review #Super30

A post shared by I M Hrithikians 😘😘😎😎💪 (@umangagarwal12) on

  

दरअसल, ऋतिक ने सोशल मीडिया पर उनके फैन द्वारा दिए गए फ्रेंडशिप बैंड को पहना और उसकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'ऐसे, उम्मीद है वह देखेगी.'

View this post on Instagram

A gift to @hrithikroshan sir from that lucky fan 😍😘😎😋, I too wished sir Jii that she see this #hrithikroshan #promotions #bollywoodstars #actors #hrxbrand #hrithikvstiger #hrithik #jugraafiya #mrunalthakur #anandkumar #basantinodance #promotion ‪ #salmankhan #becultfit #amitabhbachchan #president #ranveersingh #mumbai #bollywood #vicepresident #uttarpradesh #bollywoodstylefile #warteaser #venkaiahnaidu #war #questionmark #nandishsandhu #AnandKumar #super30review #Super30

A post shared by I M Hrithikians 😘😘😎😎💪 (@umangagarwal12) on

वहीं एक और वाकये में हुआ ये कि ऋतिक अपने बच्चों रेहान-ऋदान और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ जुहू पीवीआर गए थे. इस बीच सात-आठ साल की एक फैन ने एक्टर को देख लिया और रोने लगी. यह देख ऋतिक उसके पास गए और उसे गले से लगा लिया. उन्होंने फैन के माथे पर किस भी किया और उसे चुप कराया.

Advertisement

View this post on Instagram

A fan started crying while she saw her favourite actor @hrithikroshan as the actor was leaving the movie theatre post watching movie with family . #actor #fanmoment #hrithikroshan #promotions #bollywoodstars #actors #hrxbrand #hrithikvstiger #hrithik #jugraafiya #mrunalthakur #anandkumar #promotion ‪ #salmankhan #becultfit #amitabhbachchan #president #ranveersingh #mumbai #bollywood #uttarpradesh #bollywoodstylefile #warteaser #venkaiahnaidu #war #questionmark #nandishsandhu #suzzanekhan #super30review #Super30

A post shared by I M Hrithikians 😘😘😎😎💪 (@umangagarwal12) on

फैंस के साथ ऋतिक के इन रिएक्शंस ने लोगों का दिल जीत लिया. लोग एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement