scorecardresearch
 

मृणाल ठाकुर बोलीं- नहीं चाहती थी कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों का असर फिल्म पर हो

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों की वजह से फिल्म पर कोई असर पड़े क्योंकि इस प्रोजेक्ट में कई लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर और विकास बहल
मृणाल ठाकुर और विकास बहल

Advertisement

डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं. उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर दिखेंगी. हाल ही में डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप भी लगे थे. हालांकि बाद में उन्हें इन आरोपों से मुक्त करते हुए क्लीन चिट दे दी गई थी. इस मामले को लेकर मृणाल ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों की वजह से फिल्म पर कोई असर पड़े क्योंकि इस प्रोजेक्ट में कई लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

पीटीआई ने जब मृणाल ठाकुर से पूछा कि डायरेक्टर विकास बहल पर लगे आरोपों से क्या वह परेशान हुई थीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैंने इस बारे में सोचा लेकिन फिर लगा कि फिल्म के साथ क्या फॉल्ट है? इसकी कहानी खूबसूरत है और मैंने देखा कि फिल्म बनने के दौरान हर किसी ने कड़ी मेहनत की थी. सबकुछ ठीक था." इसके आगे उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहती कि फिल्म पर कोई असर पड़े. मैं खुश हूं कि इतना सबकुछ होने के बाद सारी चीजें साफ हो गई हैं और फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. हर फिल्म को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. ''

Advertisement

View this post on Instagram

ये है कुसुम. Biotech engineer बनना चाहती है. पीठ में दर्द होने के बावजूद सेट पर रोज़ आया करती थी. . . और उसके पीछे है केशव. मेरी तरह हकलाता है. पर दुनिया को अपनी बात बताने से डरता नहीं . अन्दर से बोहत strong है . . इस फ़िल्म का असली हीरो कौन है. इसका जवाब कोई नहीं दे सकता। . . #super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

बेरंगी दुनिया को रांगीन बनाने आया पैसा! #Paisa out tomorrow

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

मृणाल ठाकुर ने बताया, ''हेयर और मेकअप से ज्यादा महत्वपूर्ण कैरेक्टर को महसूस करना होता है. मुझे लगता है कि ऋतिक रोशन ने शानदार काम किया है. मैं जब कभी भी उन्हें आनंद कुमार के रूप में उनके परफॉर्मेंस की झलक देखती तो उनके साथ जुड़ जाती थी.''

गौरतलब है कि सुपर 30 में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में नजर आएंगे. आनंद कुमार बिहार की राजधानी में पटना में सुपर 30 नाम से एक कोचिंग का संचालन करते हैं और वहां पर गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी के लिए मुफ्त में पढ़ाया जाता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement