ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. पहले दो दिन में ऋतिक रोशन की मूवी ने 30 करोड़ की कमाई कर ली है. अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ वाली कबीर सिंह और आर्टिकल 15 की मौजूदगी के बावजूद सुपर 30 दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. फिल्म ने तीसरे दिन 20.74 करोड़ की कमाई की.
महज तीन दिन में ऋतिक रोशन की फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म की कुल कमाई भारतीय बाजार में 50.76 करोड़ रुपये हो गई है. शुक्रवार को फिल्म ने 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़ कमाए थे. दूसरी तरफ, ओवरसीज में भी सुपर 30 लोगों का दिल जीत रही है. ओवरसीज मार्केट में ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने 11.64 करोड़ की कमाई की है.
#Super30 has an excellent weekend... Performed exceptionally well at multiplexes of metros and Tier-2 cities, while mass circuits also saw a healthy trend... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr. Total: ₹ 50.76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
कमाई के लिहाज से ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम रहेगा. वैसे इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, सुपर 30 को फायदा मिलेगा. 26 जुलाई तक सुपर 30 के पास कमाई का शानदार मौका है. 26 जुलाई को अर्जुन पटियाला और जजमेंटल है क्या रिलीज होगी.
इस बीच सुपर 30 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर ऋतिक की ये फिल्म लीक हो गई है.
सुपर 30 में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र सक्सेना, अमित साध अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल ने किया है. मूवी में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल निभाया है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने ऋतिक की एक्टिंग को सराहा है.