scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस: रोजाना मजबूत हो रही है फिल्म, सुपर 30 ने चौथे दिन की ओपनिंग डे जैसी कमाई

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50.76 करोड़ की कमाई की. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू फिल्म की कमाई को बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50.76 करोड़ की कमाई की. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू फिल्म की कमाई को बढ़ा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपर 30 ने सोमवार यानी चौथे दिन भी 10 करोड़ की शानदार कमाई की है.

सुपर 30 की चौथे दिन की कमाई (अनुमानित), ओपनिंग डे की तरह ही है.  ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को सुपर 30 ने 11.83 करोड़ रुपये कमाए थे. अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ की वजह से दिन बीतने के साथ सुपर 30 और मजबूत होती जा रही है. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 4 दिनों में 60 करोड़ के करीब हो गई है.

सुपर 30 मेट्रो सिटीज के मल्टीप्लेक्स में अच्छा कारोबार कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सुपर 30 ऋतिक की फिल्म मोहनजोदड़ो और काबिल से बेहतर ट्रेंड कर रही है. मूवी ने शुक्रवार को 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़ और रविवार को 20.74 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने ओवरसीज में 3 दिनों में 15.39 करोड़ कमाए.

Advertisement

दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. टैक्स फ्री होने के बाद बिहार में के टिकट काफी सस्ते हो जाएंगे. बिहार में फिल्म के कलेक्शन में इसका बहुत फायदा दिखेगा. सुपर 30 बिहार के ही मैथमैटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड है. इसमें ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है.

फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. सुपर 30 में ऋतिक का काम फैंस और सेलेब्स को खूब पसंद आ रहा है. उधर, मूवी में ऋतिक की डार्क स्किन टोन पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. मगर ऋतिक ने इन सभी आलोचनाओं को नस्लभेदी करार दिया था. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement