ऋतिक रोशन की मूवी सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी है. फिल्म की इंस्पायरिंग स्टोरी को देखते हुए इसे बिहार, यूपी और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म ने 6 दिन में 70.23 करोड़ की कमाई कर ली है. सुपर 30 ने 7वें दिन यानि गुरुवार को 5.62 करोड़ का कारोबार किया है. पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 75.85 करोड़ हो गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 7वें दिन के आंकड़े साझा किए हैं. सुपर 30 ने शुक्रवार को 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़, रविवार को 20.74 करोड़, सोमवार को 6.92 करोड़, मंगलवार को 6.39, बुधवार को 6.16 करोड़ और गुरुवार को 5.62 करोड़ की कमाई की है. मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म की कमाई कमजोर है लेकिन मेट्रो/.अर्बन सेंटर्स में सुपर 30 अच्छा कलेक्शन निकाल रही है.
#Super30 is decent... Metros/urban centres are driving its biz... Mass circuits/single screens are weak... Week 2 crucial, since it faces #TheLionKing... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr, Mon 6.92 cr, Tue 6.39 cr, Wed 6.16 cr, Thu 5.62 cr. Total: ₹ 75.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज ना होने से ऋतिक की मूवी को फायदा मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि द लॉयन किंग ऋतिक की मूवी को टक्कर दे सकती है. वीकेंड की कमाई में उछाल आने पर फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ कमाने की राह आसान हो जाएगी. सुपर 30 के अलावा सिनेमाघरों में कबीर सिंह और आर्टिकल 15 भी बनी हुई है.
कबीर सिंह की शानदार कमाई
कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते तक 266.26 करोड़ कमा लिए हैं. कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते में 16.66 करोड़ कमाए हैं. कबीर सिंह साल 2019 में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चौथे हफ्ते में हाईएस्ट कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. कबीर सिंह की निगाहें 300 करोड़ पर होंगी. ये देखना होगा कि फिल्म 300 करोड़ कमा पाती है या नहीं. वैसे ये माना जा सकता है कि कबीर सिंह 275 करोड़ की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है.
#KabirSingh records excellent numbers in Week 4... Second-highest *Week 4* of 2019, after #Uri [₹ 29.34 cr]... [Week 4] Fri 2.54 cr, Sat 3.75 cr, Sun 4.05 cr, Mon 1.65 cr, Tue 1.60 cr, Wed 1.55 cr, Thu 1.52 cr. Total: ₹ 266.26 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
#KabirSingh biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Week 3: ₹ 36.40 cr
Week 4: ₹ 16.66 cr
Total: ₹ 266.26 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने तीसरे हफ्ते तक 60.78 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को हिट घोषित किया है. अब 26 जुलाई को सिनेमाघरों में अर्जुन पटियाला और जजमेंटल है क्या रिलीज होगी. कंगना की जजमेंटल है क्या की जबरदस्त चर्चा है.
#Article15 is maintaining well, despite new films and holdover titles grabbing a chunk of screens/shows and eating into its biz... [Week 3] Fri 1.25 cr, Sat 2.15 cr, Sun 2.15 cr, Mon 75 lacs, Tue 70 lacs, Wed 70 lacs, Thu 65 lacs. Total: ₹ 60.78 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019