scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी मजबूत है ऋतिक रोशन की सुपर 30, 11 वें दिन कमाए इतने करोड़

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने 2 हफ्तों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. जानिए 11 वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

Advertisement
X
सुपर 30
सुपर 30

Advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने 2 हफ्तों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 11वें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर कर दिए हैं. फिल्म ने सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. दूसरे सोमवार को भी मजबूत बनी हुई है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 4.52 करोड़, शनिवार 8.53 करोड़, रविवार 11.68 करोड़ और सोमवार को 3.60 करोड़ कमाए. फिल्म ने अब तक 104.18 करोड़ का बिजनेस किया है.

तरण के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, पंजाब और मैसूर में सबसे ज्यादा कमाई हुई है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 75 करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की थी. जबकि दूसरे वीकेंड में इसने 24 करोड़ 73 लाख रुपये का बिजनेस किया है.

Advertisement

ऋतिक रोशन भी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में ऋतिक ने फिल्म सुपर 30 की सक्सेस पर अपनी खुशी जाहिर की. मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बेस्ड ऋतिक की फिल्म सपुर 30 लोगों को काफी पसंद आ रही है.

फिल्म की कहानी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बेस्ड हैं. इसमें ऋतिक ने आंनद कुमार का किरदार निभाया है जो कि सुपर 30 नाम से एक कोचिंग चलाते हैं. इस कोचिंग में जरूरतमंद बच्चों को आईआईटी के लिए तैयार किया जाता है. मृणाल ठाकुर ने फिल्म में ऋतिक की पत्नी का किरदार निभाया है.

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म वॉर में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement