बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने जिस तरह से ओपनिंग की है उसके बाद से फिल्म का इनकम ग्राफ बढ़ता ही गया है. 12 जुलाई को रिलीज फिल्म ने पांच दिन में 70 करोड़ की कमाई कर ली है. अब गुरुवार 18 जुलाई को फिल्म का एंथम सॉन्ग 'नियम हो' रिलीज किया गया है. एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर किया है.
गाने के बोल और लिरिक्स बच्चों के जोश और लगन को दर्शाते हैं जो कि पढ़कर आगे बढ़ने को बेताब हैं. इस गाने में कुछ नियमों पर बात की जा रही है जैसे राजा हो या रंक, लेकिन ज्यादा अंक पाने वाले को ही प्राथमिकता देनी चाहिए. सॉफ्ट म्यूजिक और स्ट्राॅन्ग मैसेज वाले इस गाने को इसके मैसेज के आधार पर ही टाइटल दिया गया है.
Rules are meant to be broken! #Super30 Anthem, #NiyamHo Out Now! https://t.co/jLYbd4xlft pic.twitter.com/RsYXfdzfbw
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 18, 2019
Rules are meant to be broken! #Super30 Anthem, #NiyamHo Out Now! https://t.co/jLYbd4fKnV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 18, 2019
अमित भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखें हैं, वहीं आरोही म्हात्रे समेत कई सिंगर्स ने इसे आवाज दी है. ऋतिक ने गाने को शेयर करते हुए लिखा है, ''नियम तोड़ने के लिए बनाए जाते हैं. सुपर 30 का एंथम सॉन्ग नियम हो रिलीज कर दिया गया है.'' बता दें कि गाने में फिल्म के अलग-अलग सीन्स और डायलॉग्स को जोड़ा गया है.
#Super30 is maintaining well on weekdays... Faces #TheLionKing tomorrow and the #Hollywood biggie is expected to make a dent in its biz... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr, Mon 6.92 cr, Tue 6.39 cr, Wed 6.16 cr. Total: ₹ 70.23 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2019
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. यह फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जिन्होंने सुपर 30 की स्थापना की. इस कोचिंग में गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त तैयारी करवाई जाती है. फिल्म के सब्जेक्ट को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. 17 जुलाई को उपराष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गई थी.
उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने भी फिल्म की तारीफ की और एक्टर ऋतिक रोशन को बधाई दी.