scorecardresearch
 

स्ट्रॉन्ग मैसेज से भरा है सुपर 30 का एंथम सॉन्ग 'नियम हो', ऋतिक रोशन ने शेयर किया वीडियो

फिल्म सुपर 30 का एंथम सॉन्ग नियम हो रिलीज किया जा चुका है. एक्टर ऋत‍िक रोशन ने ट्व‍िटर पर गाने का लिंक शेयर किया है.

Advertisement
X
फिल्म सुपर 30 का एक सीन
फिल्म सुपर 30 का एक सीन

Advertisement

बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने जिस तरह से ओपनिंग की है उसके बाद से फिल्म का इनकम ग्राफ बढ़ता ही गया है. 12 जुलाई को रिलीज फिल्म ने पांच दिन में 70 करोड़ की कमाई कर ली है. अब गुरुवार 18 जुलाई को फिल्म का एंथम सॉन्ग 'नियम हो' रिलीज किया गया है. एक्टर ऋत‍िक रोशन ने ट्व‍िटर पर गाने का लिंक शेयर किया है.

गाने के बोल और लिरिक्स बच्चों के जोश और लगन को दर्शाते हैं जो कि पढ़कर आगे बढ़ने को बेताब हैं. इस गाने में कुछ नियमों पर बात की जा रही है जैसे राजा हो या रंक, लेकिन ज्यादा अंक पाने वाले को ही प्राथमिकता देनी चाहिए. सॉफ्ट म्यूजिक और स्ट्राॅन्ग मैसेज वाले इस गाने को इसके मैसेज के आधार पर ही टाइटल दिया गया है.

Advertisement

अमित भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखें हैं, वहीं आरोही म्हात्रे समेत कई सिंगर्स ने इसे आवाज दी है. ऋतिक ने गाने को शेयर करते हुए लिखा है, ''नियम तोड़ने के लिए बनाए जाते हैं. सुपर 30 का एंथम सॉन्ग नियम हो रिलीज कर दिया गया है.'' बता दें कि गाने में फिल्म के अलग-अलग सीन्स और डायलॉग्स को जोड़ा गया है.

फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. यह फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जिन्होंने सुपर 30 की स्थापना की. इस कोचिंग में गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त तैयारी करवाई जाती है. फिल्म के सब्जेक्ट को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. 17 जुलाई को उपराष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गई थी.

उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने भी फिल्म की तारीफ की और एक्टर ऋतिक रोशन को बधाई दी.

Advertisement
Advertisement