ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसमें उन्होंने गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभाया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी एग्जाम पास करने की तैयारी करवाते हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है अब इसे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिखाया गया. इस दौरान आनंद कुमार मौजूद रहे. आनंद ने वहां के स्टूडेंट्स से फिल्म को लेकर बात भी की.
मौके पर आनंद कुमार ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के सामने मोटिवेशनल स्पीच दी. उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह उस राज्य से हैं जो नालंदा यूनिवर्सिटी और विक्रमशिला जैसे शैक्षणिक संस्थाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने शिक्षा की शक्ति से बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म सुपर 30 वंचित वर्ग को प्रेरित करेगी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल को मीटू के आरोप को लेकर क्लीन चिट दिया गया था. इस दौरान कई लोगों ने उनका विरोध किया था. आनंद कुमार ने विकास बहल को सपोर्ट किया और कहा था कि मुझे पता था कि न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है. इसलिए मैं जीवन भर काफी आशावादी रहा. मैंने देखा कि किस तरह विकास ने फिल्म में अपना 100 परसेंट दिया है.''
''मैं सोच रहा था कि जिस लगन के साथ ये आदमी मेहनत कर रहा है कोई ना कोई ऐसी शक्ति जरूर होगी जो इसकी मदद करती होगी, और इसे न्याय जरूर मिलेगा. देखिए, न्याय मिल भी गया.''