scorecardresearch
 

जीरो या हीरो: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमाएगी ऋतिक रोशन की सुपर 30?

सुपर 30 रिलीज हो गई है. ऋतिक रोशन और आनंद कुमार दोनों ही पब्लिक फिगर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों की फैन फॉलोइंग सिनेमाघरों में अच्छा खासा फुटफॉल क्रिएट करेगी.

Advertisement
X
सुपर 30 में ऋतिक रोशन
सुपर 30 में ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर-30, 12 जुलाई को रिलीज हो गई है. यह एक बायोपिक फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना है. ऋतिक रोशन और आनंद कुमार दोनों ही पब्लिक फिगर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों की फैन फॉलोइंग सिनेमाघरों में अच्छा खासा फुटफॉल क्रिएट करेगी.

कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋतिक फिल्म ओपनिंग डे पर 12 से 14 करोड़ रुपये के बीच बिजनेस करेगी. सुपर सिनेमा ने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन 11 से 12 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए खाता खोलेगी. इस शुक्रवार कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. आर्टिकल 15 के बाद कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा फायदा मिलने की संभावना है. फिल्म का करीब बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sawaalo ke jawabo ki khoj mein hi khushi hai. @hrithikroshan's #QuestionMark song out now! (Link in bio) @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi #AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @suzanne_dmello @ajayatulofficial #AmitabhBhattacharya @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @zeemusiccompany #Super30

A post shared by Super 30 (@super30film) on

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को देश भर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को अच्छी खासी स्क्रीन्स मिल रही हैं. कहानी काफी प्रेरणादायक है. ऋतिक रोशन और आनंद कुमार की फैन फॉलोइंग इसे मल्टीप्लेक्सेज के अलावा सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अच्छा बिजनेस दिलाएगी. इस तरह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर सकती है.

View this post on Instagram

The foundation of their lives was built on this teacher's vision. #Super30 @hrithikroshan @mrunalofficial2016 @nandishsandhu @theamitsadh #PankajTripathi #AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @zeemusiccompany . . . . . . #HrithikRoshan #MrunalThakur #AmitSadh #NandishSingh #PankajTripathi #Teacher #Students #Class #Classroom #12July #Bollywood #Movies #Cinema #Films #RelianceEntertainment

A post shared by Super 30 (@super30film) on

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. हो सकता है कि लोग एक बेमिसाल टीचर की कहानी को देखना पसंद करें. एक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने वाले सारे फैक्टर सुपर-30 में हैं.

Advertisement
Advertisement