scorecardresearch
 

सुपर 30 का जुगराफिया गाना जारी, प्यार के गणित में उलझते दिखे ऋतिक-मृणाल

दो साल के बाद ऋतिक रोशन सुपर 30 फिल्म के साथ बड़े परदे पर लौट रहे हैं. फिल्म में वह बिहार के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे.  फिल्म का पहला गाना 'जुगराफिया' जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म काबिल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. दो साल के बाद ऋतिक अब सुपर 30 फिल्म के साथ बड़े परदे पर लौट रहे हैं. फिल्म में वह बिहार के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब फिल्म का पहला गाना जुगराफिया जारी कर दिया गया है.

इस गाने को ऋतिक और मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया है. वीडियो में दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं. गाने के माध्यम से दोनों की लव स्टोरी को शुरुआती स्तर पर दिखाया गया है. ऋतिक और मृणाल छिप छिपकर मिल रहे हैं और फोन पर बात कर रहे हैं.

यहां पर देखें वीडियो

View this post on Instagram

Kar ke gustaakhiyaan, Maange na maafiyaan, Teri chaahat ne badla mere dil ka #Jugraafiya! Song out now. . . @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi ‪#AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala #UditNarayan @shreyaghoshal @ajayatulofficial #AmitabhBhattacharya @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @pvrpictures @zeemusiccompany @super30film

Advertisement

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

इस गाने को ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा, ''कर के गुस्ताखियां, मांगे न माफिया, तेरी चाहत ने बदला मेरे दिल का जुगराफिया'' गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अभी तक 1 लाख 74 हजार व्यूज मिल चुके हैं. गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान उदित नारायण ने मुंबई मिरर से कहा था, "पिछले कुछ समय से मैं किसी गाने के लिए इतना उत्साहित नहीं था, जितना इस गाने के लिए हूं. मेरा आखिरी हिट गाना साल 2012 में स्टूंडेट ऑफ द ईयर फिल्म से 'राधा तेरी चुनरी' था. मुझे पूरा यकीन है कि मेरा जुगराफिया उससे भी बड़ा हिट साबित होगा."

Advertisement
Advertisement